रिपोर्ट राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ठठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय बहादुरापुर में शिक्षकों के बीच चल रहे विवाद ने गंभीर रूप ले लिया है। प्रधानाध्यापक और महिला शिक्षिका के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने विद्यालय का माहौल तनावपूर्ण कर दिया है, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है और बच्चों के भविष्य पर खतरा मंडराने लगा है। विद्यालय में तैनात महिला शिक्षिका स्वाति अवस्थी पर दलित समाज के बच्चों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बच्चों के अभिभावकों ने ठठिया थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा को लिखित शिकायत दी। वहीं महिला शिक्षिका ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार पर मारपीट व अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए विभागीय अधिकारियों व पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। सूत्रों के अनुसार, दोनों शिक्षकों के बीच कई दिनों से चल रहे विवाद का असर विद्यालय में शिक्षण कार्य पर पड़ा है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है और विद्यालय में असंतोष व अस्थिरता का माहौल बना हुआ है। अभिभावकों ने विद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और बच्चों के हित में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी मृदुला बाजपेई, रमेश कुमार चौधरी, शिवेंद्र कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी गुरुवार को विद्यालय पहुँचे। क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलबीर सिंह और ठठिया थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। जाँच की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक विद्यालय पहुँच गए।अधिकारियों ने दोनों शिक्षकों के बयान दर्ज किए और बच्चों व अभिभावकों से भी विस्तृत पूछताछ की। उन्होंने निष्पक्ष जाँच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।अभिभावकों ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिससे उनके भविष्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उन्होंने अधिकारियों से विद्यालय में अनुशासन कायम कर शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चलाने की मांग की है।
इस घटनाक्रम ने शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब सबकी निगाहें अधिकारियों की कार्रवाई पर टिकी हैं ताकि विद्यालय में पुनः शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण स्थापित किया जा सके।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।