अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक।

मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र दिनांक 16.9.2025 को आर0पी0 सिंह, पुलिस महानिरीक्षक,विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर के जनपद सोनभद्र में आगमन पर सर्वप्रथम महोदय को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र में सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी,महोदय द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार किया गया तत्पश्चात आगामी त्यौहारों जैसे- नवरात्रि, रामनवमी, दीवाली, छटपूजा आदि व जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था/अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत प्रशासनिक भवन पुलिस लाइन चुर्क, जनपद सोनभद्र में समीक्षा बैठक की गई।समीक्षा बैठक के दौरान अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गई- त्यौहारों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति।सभी संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता रखने के निर्देश।
सोशल मीडिया पर सतत निगरानी रखने हेतु मीडिया सेल को सक्रिय रहने का निर्देश।
किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश।
अपराध नियंत्रण हेतु विशेष अभियान।हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधियों एवं गैंगस्टर की निगरानी बढ़ाने के निर्देश।
अवैध हथियारों,शराब, मादक पदार्थों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष कार्रवाई हेतु थाना स्तर पर विशेष टीम गठित करने के निर्देश।यातायात व्यवस्था:-
त्यौहारों के दौरान यातायात सुगम बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस को अग्रिम योजना तैयार करने के निर्देश।पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन, बैरिकेडिंग एवं मार्ग डायवर्जन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश।शांति समिति की बैठकें।थाना स्तर पर शांति समिति की बैठकें।आयोजित कर सभी धर्मों के सम्मानित नागरिकों से समन्वय बनाए रखने के निर्देश।
आपसी सौहार्द्र एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जनसहभागिता को बढ़ावा देने पर जोर।पुलिस बल की तैनाती एवं गश्त व्यवस्था:भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, पूजा पंडालों, जुलूस मार्गों एवं संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश।फूट पेट्रोलिंग, मोटर साइकिल एवं मोबाइल पेट्रोलिंग की संख्या बढ़ाने के निर्देश।डायल 112 व नियंत्रण कक्ष की सक्रियता:आपात स्थिति में त्वरित सहायता हेतु डायल 112 को सजग रहने के निर्देश।
कंट्रोल रूम को 24×7 सक्रिय रखते हुए सूचनाओं पर तत्काल प्रतिक्रिया देने के निर्देश।आईजी महोदय का संदेश।पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्यौहारों के अवसर पर जनता को निर्भय, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा शिथिलता सहन नहीं की जाएगी पुलिस-जन सहयोग के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु कार्य किया जाए।