रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से प्राचार्य प्रोफेसर विनय कुमार सिंह के निर्देशन में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एचआईवी एड्स और पोषण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एचआईवी काउंसलर दीक्षा कटियार ने छात्रों को संक्रामक बीमारी एड्स के कारण, लक्षण और इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एड्स जैसी बीमारी से बचाव के लिए समय पर जांच और सतर्कता जरूरी है।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक हेमलता गंगवार ने खाद्य पोषण विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए संतुलित व पौष्टिक आहार आवश्यक है। किशोरावस्था में पोषण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्रों को समझाया कि दैनिक आहार में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा और अन्य खनिज पदार्थों की पर्याप्त मात्रा होनी चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ रह सके। साथ ही स्वच्छता अपनाने पर भी बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के बीच एचआईवी एवं संतुलित पोषण से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा, डॉ. मनीषा सक्सेना, डॉ. आरती दुबे, डॉ. मिताली, डॉ. बृजेश वर्मा, अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. आशीष तिवारी, अरविंद यादव, दिनेश समेत शिक्षकगण मौजूद रहे।