रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
बाईपास रोड पर दरोगा पुत्र मनोज यादव पर हुए हमले के मामले में आरोपितों की तलाश में जुटी थी। तब तक नामजद तीन आरोपित विनेश, अंकुर और अनमोल ने न्यायालय में समर्पण कर दिया। पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
2 अगस्त को बाईपास रोड पर हुए हमले में गंभीर रूप से घायल दरोगा पुत्र मनोज यादव का इलाज के दौरान 6 सितंबर कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में मौत हो गया था। मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह पेट में संक्रमण, पैंक्रियाटाइटिस और गंभीर लीवर की बीमारी बताई गई है। इस मामले में मृतक के पिता विजय सिंह की तहरीर पर छह आरोपितों विनेश, अंकुर, अनमोल, अमित, अरबाज और हीरालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मनोज की मौत के बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे में और धारा बढ़ाई थी। तब से पुलिस सभी आरोपियों को तलाश करने में जुटी थी। इसी बीच बीते दिनों तीन नामजद आरोपित बीनेश, अंकुर और अनमोल ने अदालत में समर्पण कर दिया। इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया कि तीन आरोपितों ने कोर्ट में समर्पण किया है। इसको रिमांड पर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। जल्द ही अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।