रिपोर्ट
मुजीब खान

शाहजहांपुर : आर्डिनेंस फैक्ट्री के उत्पाद आम आदमी की पहुंच से दूर जिनको प्राप्त करना हर आदमी का सपना था इस बार इस सपने को साकार करते हुए फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा महानगर स्थित आयुध वस्त्र निर्माणी (निर्माणी) में तैयार किए जाने वाले उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद अब आम आदमी तक आसानी से पहुंचाने की नई पहल करते हुए रामलीला मेले में स्टाल लगवाया है फैक्ट्री प्रबंधन की इस पहल से जहां उपभोक्ताओं को लाभ होगा वहीं निर्माणी की पहचान भी और मजबूत होगी।

निर्माणी के उपमहाप्रबंधक एवं मेला महासचिव ऋषि बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में ट्रूप रीटेल आउटलेट की विशेष स्टॉल लगाई गई है, जो श्री रामलीला मंच के ठीक सामने स्थित है। यहां निर्माणी में बनने वाले अनेक उत्पाद आकर्षक दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह सभी उत्पाद न केवल टिकाऊ हैं बल्कि बाजार मूल्य की तुलना में काफी किफायती भी हैं। उपभोक्ता यहां से बैकपैक, ब्लैंकेट, ब्लेज़र, जैकेट, कंबल, स्वेटर, सदरी, कुर्ता-पायजामा, शर्ट-ट्राउजर्स, फुल स्लीव्स और हाफ स्लीव्स जैकेट, हुडी, लेडीज़ हैंडबैग, लेडीज़ स्वेटर, माउस पैड, मफलर, डोर मैट, किचन टॉवल, व्हाइट शर्ट, शॉपिंग बैग, वूलन शॉल और लौही आदि खरीद सकते हैं। इन सभी उत्पादों की कीमतें बाजार से काफी कम रखी गई हैं, ताकि आम उपभोक्ता इन्हें सहज रूप से खरीद सकें। विशेष बात यह है कि यह उत्पाद केवल प्रदर्शनी तक ही सीमित नहीं हैं। निर्माणी द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए फैक्ट्री स्टेट में एक स्थायी आउटलेट खोला गया है, जहां पूरे वर्ष 12 महीने उत्पाद उपलब्ध रहते हैं। इसके अलावा निर्माणी के मुख्य द्वार के ठीक सामने भी एक और आउटलेट संचालित किया जा रहा है। इससे अब उपभोक्ताओं को किसी विशेष अवसर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वे अपनी जरूरत का सामान कभी भी खरीद सकते हैं। निर्माणी के अधिकारियों का कहना है कि फैक्ट्री में बनाए जाने वाले वस्त्र और अन्य उत्पाद न केवल गुणवत्ता की दृष्टि से श्रेष्ठ हैं बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी सिद्ध होते हैं। यही कारण है कि इनकी मांग लगातार बढ़ रही है। प्रदर्शनी में लगाए गए स्टॉल पर भी पहले ही दिन से उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है। साथ ही साथ इस वर्ष रामलीला मैदान स्थित ट्रूप रीटेल आउटलेट पर दिनांक 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक 1000 से अधिक खरीद करने पर एक लकी कूपन दिया जाएगा इसके उपरांत यदि व्यक्ति 500 की और खरीद करता है तो अतिरिक्त एक कूपन और दिया जाएगा । दिनांक 5 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे लकी ड्रा के माध्यम से तीन लकी विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा ।
लोगों का कहना है कि बाजार में जहां यही सामान ऊंचे दामों पर मिलता है, वहीं निर्माणी के आउटलेट से किफायती दामों पर खरीद कर उनकी जेब पर भी बोझ नहीं पड़ता। उपभोक्ताओं ने प्रदर्शनी में इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम जनता को सस्ते और अच्छे सामान की उपलब्धता हो रही है। इस प्रकार निर्माणी ने अपने उत्पादों को जनसामान्य तक पहुंचाने की जो पहल की है, वह न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *