.

रिपोर्ट
मुजीब खान
पीलीभीत : गन्ना समिति पीलीभीत मे समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेला मे तीसरे दिन नरेन्द्र पाल जिला कृषि अधिकारी पीलीभीत ने किसानो को रबी फसलों की बुवाई एवं उन पर मिलने वाले अनुदान के बारे मे जानकारी दी उन्होंने बताया कि जो किसान भाई तोरिया की बुवाई करना चाहते है उनको कृषि विभाग द्वारा मिनी किट निशुल्क दी जाएगी किसान भाई तोरिया की बुवाई से पहले 200 कि. ग्रा. प्रति हे. सल्फर का प्रयोग अवश्य करे जिससे उनका उत्पादन अच्छा होगा ।
इस अवसर पर जनपद शाहजहांपुर से आये प्रगतिशील गन्ना किसान कौशल मिश्रा ने भी गन्ना खेती के बारे मे अपने अनुभव किसानो के साथ साझा किये उन्होंने बताया कि गन्ना की अधिक पैदावार के लिये जरुरी है उन्नतिशील अगेती गन्ना किस्मो का चयन,एक या दो आंख के टुकड़ो से बुवाई, ट्रेंच विधि से 5 फीट की दूरी पर बुवाई l गन्ने के साथ हमेशा कोई न कोई सहफसली अवश्य करे l शरदकालीन गन्ना के साथ आलू की फसल लेने से दोनों फसलों का उत्पादन अधिक होता है l आलू की खुदाई के बाद उसमे प्याज़ की फसल ले सकते है l प्याज़ की फसल लेने से गन्ना मे कीट एवं बीमारी का प्रकोप कम होता है l ऐसा करने से किसान की आमदनी दो नहीं तीन गुनी बढ़ सकती है।
खुशी राम भार्गव जिला गन्ना अधिकारी पीलीभीत ने उपस्थित किसानो को बताया कि विभाग का एकमात्र उद्देश्य है कि गन्ना किसानो का उत्पादन और उत्पादकता बढ़े l इसके लिये पूरे जनपद मे मुख्यमंत्री गन्ना प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा इसमें मास्टर ट्रेनर के अलावा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक और उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के वैज्ञानिक किसानो को गन्ना खेती के बारे मे जानकारी देंगे l इस अवसर पर दिग्विजय सिंह अध्यक्ष गन्ना समिति पीलीभीत, अभय शर्मा, पूरनलाल, भजन लाल डायरेक्टर समिति पीलीभीत, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पीलीभीत, सचिव पीलीभीत व अन्य लोग उपस्थित थे ।