रिपोर्टर: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर।नेता प्रतिपक्ष क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य द्वारा विधानसभा के अंतर्गत सिहाली, भीकमपुरी,मोहाली चैन तीनों ग्राम सभा में 60-60 लख रुपए की लागत से 1 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत का बहुउद्देशीय भवन का पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और आभार प्रकट किया ग्राम सभा बेरिया दौलत में 12 लाख 30 हजार की लागत से मार्ग का शिलान्यास किया एवं खबरी ढांकी में 10 लाख 63 हजार की लागत से निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया और सिहाली ग्राम में सीसी मार्ग घोषणा की और ग्राम डंकी में शौचालय की घोषणा की और समस्त ग्राम वासियों की नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने समस्याओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को समस्या के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, हरमिंदर सिंह लाडी,पवन शर्मा,वरुण कपूर, ब्लॉक प्रमुख पति जोरावर सिंह भुल्लर,एडवोकेट सतनाम सिंह, जीत सिंह,अभिषेक तिवारी,आदि थे।