रिपोर्टर:आमिर हुसैन

बाजपुर/ उत्तराखंड: बेतालघाट तिवाड़ी गांव हाल पता-जसपुर खुर्द थाना आई.टी.आई.निवासी पंकज सिंह जलाल पुत्र डूंगर सिंह ने
थाना केलाखेडा को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया 30 सितंबर को मेरे पापा डूंगर सिंह पुत्र स्व.ननंदन सिंह जो फायर सर्विस में कार्यरत है।जो अपनी ड्यूटी के लिए पंतनगर एयरपोर्ट जा रहे थे जैसे ही काशीपुर से बीचपुरी सेवन हेवन होटल एनएच 74 पर सामने से विपरित दिशा में डंफर की लापरवाही व तेजी से सामने से आ रहा था जिसने मेरे पापा डूंगर सिंह कि बाईक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पीड़ित ने केलाखेड़ा थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की।थाना केलाखेड़ा पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।