×

लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज सुर्सी के शिक्षक को कॉलेज के प्रबंधक द्वारा निष्कासित करने पर छात्र छात्राओं ने कालेज में किया जमकर हंगामा


(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

ठठिया/कन्नौज। तिर्वा तहसील के थाना ठठिया क्षेत्र के कस्बा सुर्सी के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में कॉलेज के प्रबंधक अशोक कटियार और भूगोल विषय के शिक्षक पवन कुमार के बीच किसी बात को लेकर चल रहे विवाद के चलते प्रबंधक द्वारा शिक्षक को कॉलेज से निष्क्राषित कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब शिक्षक को हुई तो उन्होंने कॉलेज आना छोड़ दिया। मामले की जानकारी जब कॉलेज के छात्र छात्राओं को हुई तो अपनी पढ़ाई चौपट होते देख विद्यार्थियों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया।
कॉलेज पहुंचे छात्र छात्राओं ने कॉलेज पहुंचकर अपना आक्रोश जताते हुये जमकर हंगामा काटा।
शिक्षक को निष्क्रासित किये जाने की सूचना पर कॉलेज पहुंचे छात्र छात्राओं ने गुरुवार को कॉलेज पहुंचकर उनकी बहाली की मांग करते हुये कॉलेज में चल रही कक्षाओं को ठप करवा दिया। इतना ही नहीं, कॉलेज के गेट पर ताला बंदी का प्रयास करते हुये जमकर नारेबाजी भी की।
मामले की जानकारी के बाद ठठिया थाना प्रभारी अरुण चौधरी और सुर्सी चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी जिले के शिक्षा अधिकारी और कॉलेज प्रबंध तंत्र से बात कर समस्या का त्वरित निदान करने की बात कही। अध्यापक को पुनः बहाल करने के अस्वासन पर
प्रदर्शनकारी छात्र और छात्रायें अपने अपने घरों को चले गए।

Post Comment

You May Have Missed