×

बेचारा लुट गया गरीब ई -रिक्शा चालक

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज

फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव भटासा निवासी सत्येंद्र पुत्र संजय कुमार ने दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह ई- रिक्शा चलाकर अपना गुजर बसर करता है। बुधवार दिनांक 16 /10/ 24 को समय करीब 7:00 बजे अपने ई रिक्शा से मझोला रुटौल से सवारी छोड़कर घर वापस जा रहा था। तभी मझोला नहर के आगे पुलिया के पास दो अज्ञात व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल से उतरे और मेरा ई-रिक्शा रोक लिया। और मेरी जेब से मेरा मोबाइल निकाल लिया। मोबाइल के कवर के अंदर ₹1000 रखे थे लेकर चल दिए। जब उसने विरोध किया तो कहने लगे तमंचे से गोली मार देंगे और मोबाइल लेकर झब्बूपुर की तरफ भाग गए। उक्त ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा है कि प्रार्थी की रिपोर्ट दर्ज कर लो जिससे कि प्रार्थी अपनी दूसरी इसी नंबर की सिम निकलवा सके।

Previous post

निर्विरोध चुने गए संचालन समिति के 11 सदस्य,उपजिलाधिकारी ने वितरित किए सदस्यों को प्रमाण

Next post

महर्षि वाल्मीकि, तथागत बुद्ध जयंती पर वक्ताओं ने दोनों महापुरुषों को भारतीय वैदिक सनातन संस्कृति का ध्वजवाहक बताया

Post Comment

You May Have Missed