प्रधानाध्यापक तथा ग्राम प्रधान व स्थानीय निकाय के सदस्यों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरिय उन्मुखीकरण सगोष्टी का हुआ आयोजन
रिपोर्ट सुदेश वर्मा
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-2-1024x576.jpeg)
थाना क्षेत्र बिनौली में आज शनिवार को वि0 क्षे0 बिनौली में प्रधानाध्यापक तथा ग्राम प्रधान/स्थानिय निकाय के सदस्यों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरिय उन्मुखीकरण कार्यक्रम/ संगोष्ठी सर्वहितकारी इंटर कॉलेज बिनौली में आयोजित की गई l जिसमें खंड शि0 अधिकारी बिनौली द्वारा चंद्रकांत शर्मा, प्रेम चंद यादव, सुशील कुमार प्रभारी ए0 डी0 ओ0 पंचायत बिनौली विशेष अतिथि का अभिवादन किया l कार्यक्रम में पवन कुमार ARP द्वारा DBT के बारे में बताया, पुनीत कुमार जैन द्वारा निपुण भारत मिशन , श्री मति कविता द्वारा बालिका शिक्षा, ADO पंचायत द्वारा कायाकल्प , और खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली द्वारा बाकी सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया l कार्यक्रम में प्रा0 वि0 बिनौली नंबर-1 के बच्चों के द्वारा बहुत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l कार्यक्रम में मंच संचालन अजय शर्मा द्वारा किया गया जिसमें ग्राम प्रधानों से परिषदीय विद्यालयो में और अधिक सहयोग के लिए आह्वान किया गया l कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में सुनील कुमार अंकित गौरव अवध ऋषिपाल विवेक लोकेश अंकुर दीपक नरेश आदि अध्यापक उपस्थित रहे।
Post Comment