×

गुरुद्वारा मार्ग को बंद करने के विरोध में डीआरएम को ज्ञापन सोपा

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: रेलवे विभाग द्वारा बाजपुर स्टेशन का डेवलपमेंट किया जा रहा है जिसको लेकर गुरुद्वारा साहब से लेकर शुगर फैक्ट्री तक जाने वाले मार्ग को रेलवे विभाग द्वारा बंद करने को लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 7:00 बजे लालकुआं जंक्शन पर पहुंचे जहां से लालकुआं से बांद्रा नई ट्रेन के संचालन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट के माध्यम से संबोधित ज्ञापन पूर्बी उत्तर रेलवे डिवीज़न बरेली इज्जतनगर डीआरएम श्रीमती रेखा यादव सौप कर रास्ता ना बंद करने की मांग की गई। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने डीआरएम रेखा यादव से कहा जो स्टेशन पर डेवलपमेंट कार्य चल रहा है। और उसे रास्ते को बंद करने की रेलवे विभाग की योजना है जनता के हितों को देखते हुए उसे रास्ते को बंद ना किया जाए। जिस पर डीआरएम रेखा यादव ने कहा जो भी बाजपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहा है जनता के हितों का ध्यान रखकर ही किया जा रहा है। इस मौके पर नरेंद्र चौधरी रिंकु शर्मा बिट्टू सिंह डब सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed