×

कोटा चयन की बैठक हुई निरस्त, ग्रामीणों की पर्ची से मत गिनती कराने की मांग


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कोटा चयन की बैठक आज पर्ची से मत गिनती न कराने की मांग पर निरस्त करनी पड़ी । दरअसल विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरापुर नगला मकोड़ा में राशन में हुई गड़बड़ी को लेकर शिकायत पर कोटा निरस्त कर दिया गया था । सर्वसम्मति से गांव के सचिवालय में कोटा चयन को लेकर बैठक बुलाई गई । ग्रामीणों की मांग है कि कोटा चयन में ग्रामीणों के मत की गिनती पर्ची से होनी चाहिए । जिस पर अधिकारी सहमत नहीं दिखे। और एक सप्ताह का समय मांगा।कोटा चयन की बैठक को निरस्त कर दिया गया । ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की मांग है कि कोटा चयन में मटन की गिनती पर्ची से होनी चाहिए जिसमें किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होगी। जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि कोटा चैयन में मत की गिनती पर्ची से जब तक नहीं होगी तब तक ग्रामीण हंगामा करते रहेंगे ।

Post Comment

You May Have Missed