जीएसटी की सयुंक्त टीम ने मारा ग्रीन टुबैको कंपनी पर छापा,फर्म पर ठोंका जुर्माना
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1-1024x576.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद इटावा व फर्रुखाबाद जीएसटी विभाग की सयुंक्त टीम ने ग्रीन टुबैको कंपनी पर छापा मारा। टीम ने फर्म पर जुर्माना ठोंका। गुरुवार को नगर सटे गांव सुभानपुर स्थित ग्रीन टुबैको कंपनी पर इटावा व फर्रुखाबाद की जीएसटी विभाग की सयुंक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई से टुबैको सिटी में हड़कंप मच गया। छापामार कार्रवाई की बात नगर व आसपास क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिससे तंबाकू व्यवसाय से जुड़े ज्यादातर व्यापारी अपनी अपनी गोदाम को बंद करके चले गए। इटावा से आई जीएसटी विभाग की टीम ने ग्रीन टुबैको कंपनी में छापा मारा। टीम की सभी गाडिया गोदाम के अन्दर चली गई। टीम ने गोदाम में शाम पांच बजे तक जांच की। इस दौरान टीम ने गोदाम में रखे माल का स्टॉक रजिस्ट्रर से मिलान किया। माल से जुड़े सभी प्रपत्रो की जांच की। एसआईबी के डीसी एके बनर्जी ने बताया कि ग्रीन टुबैको कंपनी में रखे माल व स्टॉक रजिस्ट्रर से मिलान किया गया। इस दौरान 36840 किलो माल ज्यादा पाया गया। ज्यादा पाए गए माल से सबंधित फर्म कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा पाया। जांच में लगभग 14 लाख रुपए का माल अधिक पाया गया। जिसपर नियमानुसार 2 लाख 80 हजार रुपए का जुर्माना जमा किया गया। वहीं जांच के दौरान पाया गया कि व्यापारी ने जो रिटर्न दाखिल किया उसमे आईटीसी की अनियमितता पाई गई। व्यापारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए समन दिया गया है। इस दौरान डीसी शैलेन्द्र सिंह, डीसी सुषमा उपाध्याय, एसी रामनरेश, एसी अभिषेक मिश्रा व एसी अरविन्द आदि मौजूद रहे।
Post Comment