ज़हर खुरानी गिरोह ने प्राइवेट बस के परिचालक को बेहोस कर 20 हज़ार रूपये व मोबाइल लूटा
** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज के गांव हुल्ला निवासी विवेक पाठक (25) पुत्र अरुन कुमार दिल्ली में रहकर प्राइवेट बस नौकरी करता है परिचालक है आज वृहस्पतिवार को वह रोडवेज बस से अपने घर जा रहा था रास्ते में ज़हर खुरानी गिरोह ने नशीला पावडर सुगा कर उसे अपना शिकार बना लिया और बस से उतर कर एक दो तीन हो गये बस के चालक व परिचालक ने उसे कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग टेड़ीकोंन के पास सड़क के किनारे डाल दिया। बस के चालक परिचालक ने उसे अस्पताल व पुलिस को सूचना देना भी उचित नहीं समझा। जब राहगीरों ने उसे पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंची और उस बेहोस यात्री को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दी। परिजन सीएचसी पहुँचे जहाँ विवेक के भाई आशीष ने बताया कि उसके भाई के पास से 20 हज़ार रुपयें व मोबाइल ज़हर खुरानी गिरोह लूट ले गया।
Post Comment