एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है- डॉ मिथिलेश अग्रवाल
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241016-WA0130-1-1024x576.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241026-WA0010-1024x768.jpg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद नगर के प्रतिष्ठित स्कूल सीपी विद्या निकेतन में अंतर सदनीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल अमरजीत सिंह मलिक कमान अधिकारी 12 यूपी बटालियन एनसीसी एवं विशिष्ट अतिथियां के आगमन एवं स्थान ग्रहण करने के उपरांत हुआ। यीशु प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न इवेंट्स में प्रतिभा किया। जैसे (1) 25.4 मीटर रिले (2) 25 मीटर छात्र एवं छात्रा (3) 50 मीटर स्टाइल (4) 25 मी बैक स्ट्रोक छात्र एवं छात्रा (5) 50 मी बैक स्ट्रोक छात्र एवं छात्रा। प्रतियोगिता में आठ अंक प्राप्त कर पीस सदन प्रथम स्थान पर, होप सदन 6 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर, 4अंक के साथ चैरिटी सदन तृतीय स्थान पर एवं दो अंक के साथ जाँए सदन चतुर्थ स्थान पर रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल अमरजीत सिंह मलिक कमान अधिकारी 12 यूपी बटालियन एनसीसी ने समस्त छात्रों को प्रतिभाग करने की बधाई दी एवं कहा इन आयोजनों से चौमुखी विकास में पूर्ण योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश अग्रवाल प्रबंधक सीपी ग्रुप स्कूल्स ने छात्रों को अपने मन, शरीर एवं दिमाग के पूर्ण रूपेश विकास पर ध्यान देने को कहा। डॉ मिथिलेश अग्रवाल निदेशक सीपी ग्रुप आफ स्कूल्स ने छात्रों को कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है एवं खेलकूद आदि से ही शरीर स्वस्थ रखा जा सकता है। प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने कहा कि सीपी विद्या निकेतन में सदैव प्रतिभा को मुखरित करने एवं तराशने का कार्य किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन नेहा त्रिवेदी ने किया। इन समस्त छात्र-छात्राओं के तैराकी अभ्यास में साऊद हसन, एम आर ग्वाल, अजय साहमी एवं पल्लवी मिश्रा का परिश्रम एवं दिशा निर्देश रहा। उप प्रधानाचार्य दीपक जैना ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया विद्यालय के समस्त शिक्षकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।
Post Comment