×

सत्य भारती स्कूल में बड़ी धूम धाम से स्पोर्ट डे मनाया गया

सलमान अहमद ने कहा किसी भी खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं

फर्रुखाबाद/शमशाबाद।
सत्य भारती स्कूल सुल्तानगंज खरेंटा में स्पोर्ट डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया।जिसमे मुख्य अतिथि सलमान अहमद रहे।स्पोर्ट में ट्रैक रेस में प्रशांत, हिबाब, हमजा, नेमा,ने प्रथम स्थान हासिल किया। कैरम में बालक वर्ग में हमजा तथा बालिका वर्ग में मुवश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कलस्टर कॉर्डिनेटर रजी उल्ला खान ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि “यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल एक जुनून सा जगाना पड़ता है। पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना, तो बोली ‘‘भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका तिनका उठाना पड़ता है“ इसके माध्यम से उन्होंने बच्चों को संदेश पहुंचाने का प्रयास किया।
मुख्य अतिथि सलमान अहमद ने कहा सफलता पाने के लिए किसी भी व्यक्ति को जीवन में बार-बार मेहनत करनी पड़ती है। तभी उसे अपने कार्य में सिद्धता मिलती है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू हैं। क्योंकि सत्य भारती स्कूल लगातार ग्रामीण बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है और शिक्षा के साथ-साथ व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है। मुख्यतिथि व अन्य शिक्षक वर्ग ने सभी बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।इस दौरान प्रधानध्यापक नाजिर खान, नसरीन बानो, हर्षकान्त ,प्रीति यादव ,रोजी अली ,ताज मोहम्मद ऐशफ खान अध्यापक लोगों का पूरा सहयोग रहा।

Post Comment

You May Have Missed