विकासखंड शमशाबाद में आयोजित दिव्यांग शिविर में 83 दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन
विकासखंड शमशाबाद में आयोजित दिव्यांग शिविर में 83 दिव्यांगों का हुआ रजिस्ट्रेशन।शमशाबाद फर्रुखाबाद। विकासखंड शमशाबाद के प्रांगण में शनिवार को दिव्यांग निशुल्क प्रशिक्षण शिविर सांसद मुकेश राजपूत की मौजूदगी में आयोजित किया गया। जिसमें 83 दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ।शमशाबाद कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला चौहट्टा निवासी नेम सिंह एवं निवासी उमेश चंद की पत्नी बबली देवी ने कहा कि वह दोनों पैरों से विकलांग है। उसके बाद भी प्रमाण पत्र प्रतिशत के ही बनाए हैं। जिसमें ट्राई साइकिल नहीं मिल पा रही है। सांसद मुकेश राजपूत ने दोनों दिव्यांगों से कहा है कि वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर समस्या का समाधान करायेगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सुषमा देवी के ससुर एवं ब्लॉक प्रतिनिधि राम किशोर राजपूत सहित कई भाजपा नेता, प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।
Post Comment