×

त्यौहारों को लेकर मिलावट खोरों की धर पकड़ के लिए मारा छापा 5कुंटल मिलावटी मिठाई कराई नष्ट

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा। देवरिया।त्यौहारों को लेकर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव मिश्र के नेतृत्व में टीम ने दीपावली को लेकर पिण्डी रोड, भागलपुर स्थित मिठाई बनाने वाले एक कारखाने पर छापा मारा।छापेमारी के दौरान टीम ने मिठाई में प्रयोग किए जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता, और स्वच्छता मानकों का निरीक्षण किया। मौके पर विभिन्न प्रकार की मिठाइयों को बनता होते हुए पाया। मिलावट और कृत्रिम पदार्थों से तैयार किए जाने के संदेह के आधार पर बर्फी, पेड़ा, सादा बर्फी, हरा डायमंड बर्फी, छेना मिठाई, और कलाकंद के कुल 7 नमूने लिए।मिठाइयों के काफी समय से रखे होने अस्वच्छ परिस्थितियों में कृत्रिम पदार्थों से तैयार किए जाने की पुष्टि होने पर लगभग 5 क्विंटल मिठाइयाँ नष्ट कराई गईं।इसके अतिरिक्त, जनपद जौनपुर से लाकर पनीर बेचते हुए एक पिकअप वाहन पर पाए गए पनीर का एक नमूना भी रामनाथ देवरिया से लिया गया।इस कारवाही में प्रेमचंद्र, श्रीराम यादव, घनश्याम वर्मा, मानवेंद्र कुमार, तथा राजू पाल खाद्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में शामिल रहे।

Post Comment

You May Have Missed