×

ए. पी.पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बनाए चाक पर घुमा घुमा कर दिए, बच्चे दिखे बहुत खुश


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के ए. पी. पब्लिक स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कक्षा 1 से 4 तक दिया और थाली सजाओ, कक्षा 5 से 8 तक तोरण बनाना व क्ले से गणेश जी बनाना व कक्षा 9 से 12 तक रंगोली बनाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम केंद्र सरकार द्वारा वोकल फार लोकल को बढ़ावा देते हुए। उसके प्रचार प्रसार के लिए कुम्हार द्वारा चांक पर मिट्टी के दीपक बच्चों को बनाने सिखाए गए। साथ ही सभी बच्चों को सरकार की मंशा के अनुरूप मिट्टी के दीपकों से ही दीपावली मनाने को प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजली पांडे, दीपक शुक्ला,अवनीश चतुर्वेदी, उमा, अंजना, अंकुर यादव,मयंक दीक्षित, अंशु अग्निहोत्री,वर्षा अग्निहोत्री, शिवम दिक्षित, संदीप कश्यप व रक्षिका गंगवार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Previous post

उत्तरांचल इस्पात कंपनी ने नयी जर्मन तकनीक का सरिया, हिमालय सुपर 600 टीएमटी बार्स की जोरदार लॉन्चिंग की। इसके साथ ही सुपर 600 सरिये की डिमांड उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश में मांग बड रही है

Next post

धनतेरश के मौके थाना आईटीआई पुलिस ने करीब 90,000/- रु0 कीमत के गुम हुए मोबाईल फोन लौटाए लोगों के चेहरों पर मुस्कान

Post Comment

You May Have Missed