धनतेरश के मौके थाना आईटीआई पुलिस ने करीब 90,000/- रु0 कीमत के गुम हुए मोबाईल फोन लौटाए लोगों के चेहरों पर मुस्कान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-4-1024x576.jpeg)
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
काशीपुर उधमसिंह नगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र मे गुम होने वाले मोबाईल फोन को “CEIR (central equipment identify register) Porta के माध्यम से बरामद CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम हुऐ मोबाईल फोन को सीसीटीएनएस पोर्टल में नियुक्त हे०कानि० हेमचन्द्र और कानि० 834 संदीप नेगी द्वारा गुम हुए मोबाइल का डाटा पोर्टल में अपलोड कर CEIR पोर्टल पर रोज निगरानी रखते हुए आज दिनांक 29/10/2024 को (1) मोहन चंद बेलवाल पुत्र देवीदत्त निवासी वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन वन प्लस नोर्ड 02 कीमत 30,000/-रु0, (2) साहब सिंह निवासी ग्राम भीमनगर थाना काशीपुर जनपद ऊधम सिंह नगर का मोबाईल फोन ओप्पो ए-78 कीमत 20,000/- रु0,(3) संजय कुमार वर्मा निवासी गौरी विहार जसपुर खुर्द थाना आईटीआई मोबाईल फोन री-अलमी 6 आई कीमत 18,000/- रु0, (4) पंकज कुमार सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई मोबाईल फोन ओप्पो एफ-21 प्रो, कीमत 22,000/- रु0, जो थाना आईटीआई क्षेत्रान्तर्गत गुम हो गये थे । उपरोक्त सभी मोबाईल फोन को बरामद कर आज मोबाइल स्वामी को उनके मोबाइल फोन बरामद होने की जानकारी देकर थाना आईटीआई बुलाया गया तथा बरामदा फोन को उनको दीये गये । मोबाइल फोन स्वामी द्वारा खोये फोन प्राप्त कर अत्यधिक खुश हुए तथा पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की ।
Post Comment