दो पक्षों में जमकर चले लाठी ठंडे व ईट पत्थर 5 लोग गंभीर घायल,पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव कटरा रहमत खा भुड़िया निवासी विजय कुमार, सुधीर, संजय, शहेलजा व राजीव कुमार को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान प्रथम पक्ष से विजय कुमार ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी नल पर पानी भरने गई थी तभी गांव के दवंग युवक जो शराब के नशे में था उसकी वहन पर कमेंट करने लगा जब उसने बिरोध किया तो वह गालिया बकने लगा जब ग़ालियों का बिरोध किया तो लगभग 8 लोगों ने उसके घरपर चढाई कर और मारपीट कर घायल कर दिया वही दूसरे पक्ष से संजय का कहना था कि उसके 5 हज़ार रूपये सुधीर पर चाहिए थे त्योहार पर उसने मांगे तो वह गालिया बकने लगा जब बिरोध किया तो उसने व उसके परिवार बालों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही ग्रामीणों का कहना था कि दोनों पक्षो से लाठी डंडे व ईट पत्थर चले। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment