×

दवंग शरावियों ने ग्रामीण के साथ की जमकर मारपीट,कपडे फाडे, पुलिस ने कराया मेडिकल


ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव भड़ार निवासी किताब सिंह को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल किताब सिंह ने बताया कि मै गांव गांव जाकर चक्की से आटा पीसने का काम करता हूँ। आज शनिवार को जब वह आटा पीसने के बाद गांव लौटा तभी गांव के ही दवंगों ने उसे घेर लिया और बोले तू साले बहुत बड़ा दादा बन रहा है आज हम तेरी दादा गीरी निकाल देते है। और फिर दवंगो ने उसे मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed