गांव की लड़की से युवक को मजाक करनी पड़ी महगी, लड़की के दवंग भाई ने फोड़ दिया युवक का सर, पुलिस ने कराया मेडिकल
गांव की लड़की से युवक को मजाक करनी पड़ी महगी, लड़की के दवंग भाई ने फोड़ दिया युवक का सर, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव रुदायन निवासी प्रदीप को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान प्रदीप ने बताया कि वह गांव की ही लड़की के साथ हसीं मज़ाक कर रहा था गांव के और भी लोग आसपास थे तभी लड़की के भाई जो की दवंग है यह बात बरदास्त नहीं हुई और उसने प्रदीप पर लाठी से हमला कर गंभीर घायल कर दिया और उसका सर भी फाड़ दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
Post Comment