×

संदिग्ध परिस्थिति में अधेड ने पिया ज़हर मौत, परिवार में मचा कोहराम

** ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद जनपद वदायूं के थाना उसावा के गांव दारानगर निवासी हरिराम (50) पुत्र सुखवासी जो आठ सालों से क्षेत्र के गांव पट्टिया में एक गोदाम में अपने परिवार सहित रह रहा था। वह व उसका परिवार उसी गोदाम में काम कर अपनी गृहस्थी चला रहा थे । सोमबार की शाम हरिराम ने संदिग्ध हालत में कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। उल्टियां होने पर परिजनों को जानकारी हुई परिजन गंभीर हालत में सीएचसी लाये जहाँ डॉक्टर अमित कुमार ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया था। एम्बुलेंस का इंतजार हो रहा था इसी दौरान हरिराम ने दम तोड़ दिया उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी राजेश्वरी का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक हरिराम के 3 पुत्र व 2 पुत्रियां है। सीएचसी से कोतवाली मेमो भेजा गया था। लेकिन परिजन शव उठा कर घर ले गये।

Post Comment

You May Have Missed