अवैध खनन माफियाओं के ऊपर चला प्रशासन का हंटर, 104 वाहनों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
अवैध खनन माफियाओं के ऊपर चला प्रशासन का हंटर, 104 वाहनों के विरुद्ध हुई कार्यवाही
ईस्ट इंडिया टाइम्स/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद
बहराइच 05 जून। जिलाधिकारी मोनिका रानी एवं अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद में अवैध खनन/परिवहन पर प्रभावी अंकुश के लिए माह मई 2024 में संचालित किये जा रहे अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों मे 90 वाहनों का सीज़र, 14 का आनलाइन चालान किया गया। इस प्रकार कुल 104 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल रू. 27.66 लाख का अर्थदण्ड वसूल किया गया यह जानकारी देते हुए खनन अधिकारी बहराइच मनीष कुमार ने बताया कि थाना खैरीघाट में 16 वाहन, थाना मटेरा में 15 वाहन, थाना रामगांव में 13 वाहन, थाना हुजूरपुर में 08 वाहन, थाना नानपारा मे 06 वाहन, थाना कैसरगंज व हरदी में 05-05 वाहन, थाना कोतवाली देहात, रिसिया, रानीपुर व नवाबगंज में 04-04 तथा थाना फखरपुर व रूपईडीहा में 03-03 वाहनों के विरूद्ध अवैध खनन/परिवहन में संलिप्त होने पर कार्यवाही करते हुए कुल धनराशि रू. 27.66 लाख का अर्थदण्ड वसूला गया।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-05-at-7.45.23-PM-1.jpeg)
Post Comment