शिविर में निशुल्क दवाइयां वितरण की
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: निदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा सेवाएं देहरादून, उत्तराखण्ड डॉ.जे एल फिरमाल एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी,उधम सिंहनगर,डॉ0महेश चंद्र जोशी के निर्देशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकरपुर बाजपुर मे आयुर्विद्या शिविर आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन ग्राम प्रधान,चकरपुर मुनीष देवी द्वारा वृक्षारोपण के साथ किया गया। छात्र छात्राओ हेतु आयुष चिकित्सा ,आहार ,दिनचर्या संबंधी पुस्तकें एव आयुष संबधी चित्रकला प्रतियोगिता,योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया तथा उपस्थित छात्रो का स्वास्थ परिक्षण कर निशुल्क होम्योपैथी औषधि वितरण की गई साथ ही स्वास्थ परिक्षण कार्ड व प्रमाण पत्र बनाए गए। विद्यालय को स्टैंड, बैनर, आयुर्विध्या से सम्बन्धित पैंपलेट व पेन ड्राइव (होम्योपैथी सम्बन्धित जानकारी) दी गई। परिसर मे स्टाफ व छात्र छात्राओ के साथ 10 औषधीय गुण रहित पैध का वितरण एव रोपण किया गया।आयुष्मान आरोग्य मंदिर(आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिखा सम्मल ,फार्मेसिस्ट वतन कुमार एव योग अनुदेशक कुलदीप सिंह द्वारा आयोजन तथा प्रधानाचार्य राजेश कुमार मौर्य एवं स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Post Comment