दो पक्षों में चले जमकर लाठी-डंडे ईट -पत्थर पांच लोग गंभीर घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबादक्षेत्र के गांव कैमापुर निवासी अनुज, अनिल, मोनिका, रतन कुमार व सुभाष को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान एक पक्ष से अनिल ने बताया कि उसके गांव में एक दवंग परिवार रहता है वह दवंग यह कहते है कि तुम लोगों को गांव में नहीं रहने देंगे और आये दिन गालिया बकते रहते है आज मंगलबार को भी वह दवंग गालियां बक रहें थे तो उसने विरोध किया इसी बात पर दवंगो ने चढाई कर दी और लाठी-डंडो से मारा पीटा व ईट पत्थर चलाये जिसमे अनुज कुमार उसकी पत्नी मोनिका व खुद अनिल गंभीर घायल हो गया।वही इलाज के दौरान दूसरे पक्ष से रतन कुमार ने बताया कि उसका भतीजा कुनाल नई साईकिल से अपनी बहन प्रिया व स्नेहा के साथ साईकिल चला रहा था तभी उक्त लोग बच्चों को गालिया बकने लगे बच्चों ने आकर घर बताया। तो वह शिकायत करने प्रथम पक्ष के घर गया था तभी प्रथम पक्ष ने उस पर हमला कर दिया बड़े भाई सुभाष बचाने गये तो उन्हें भी लाठी-डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया। उसके बाद ईट व पत्थर भी चलाये। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/20241105_212247-1024x507.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/20241105_212341-617x1024.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/20241105_212711-647x1024.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/20241105_212225-1024x545.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241107-WA0028-3-775x1024.jpg)
Post Comment