9 नवंबर को नहीं रहेगा द्वितीय शनिवार का अवकाश- अंकित अग्रवाल जिला अधिकारी बिजनौर।बाक्स:- द्वितीय शनिवार के दिन खुलेंगे शासकीय अर्धशासकीय के कार्यालय।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241107-WA0027-1024x838.jpg)
बिजनौर:- बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शासन आदेश के हवाले से जानकारी देते हुए कहा है कि कि शासन द्वारा दीपावली का सार्वजनिक अवकाश दिनांक 01 नवंबर,2024 को इस शर्त के अधीन घोषित किया गया था कि दिनांक 9 नवंबर 2024 दिन द्वितीय शनिवार को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि शासन के उक्त निर्देशों के अनुपालन में द्वितीय शनिवार अर्थात 9 नवंबर 2024 को सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को उक्त आदेश का पालन करने की निर्देश दिए हैं।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241107-WA0028-1-775x1024.jpg)
Post Comment