×

भगवती गौशाला में गोपाष्टमी पर किया गया गायों का पूजन, हुआ हवन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबादनगर से सटे गांव घसिया चिलौली स्थित भगवती गौशाला में कमेटी की ओर से गोपाष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परिसर में योगाचार्य श्रृद्धानंद ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन पूजन सम्पन्न कराया। जिसमें उपस्थित लोगों ने आहूतियां प्रदान किया। भव्य आरती का आयोजन हुआ। इस दौरान गायों को नहला घुलाकर सुंदर वस्त्र पहनाएं गए। उनका पूजन हुआ गुड़, चना, मीठी पूरी व खीर खिलाई गई और पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में योगाचार्य ने कहा कि गाय विश्व की माता है इससे सभी का पालन पोषण होता है। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। इस मौके पर कमेटी से अनिल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कुलदीप भारद्वाज, हिजामं नेता प्रदीप सक्सेना, रिंकू कौशल, राजेश गुप्ता व सनी आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed