×

दूसरी शादी कर रहा था युवक इतने में मंडप पर पहुंच गई पहली पत्नी और जमकर किया तांडव

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी रचाने गया युवक उस समय चक्कर में पड़ गया। जब पहली पत्नी पुलिस लेकर कन्या पक्ष के दरवाजे पर पहुंच गई। पत्नी ने हंगामा किया तो कन्या पक्ष के लोग भी दंग रह गए। युवक ने पहली शादी की बात छिपा ली थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से युवक के छोटे भाई के साथ भांवरें डालकर वधू को विदा किया गया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रामपुर मझिला में औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के बस्ती बेला गांव से अमित बरात लेकर आया था। शनिवारवाडा की रात द्वारचार की रस्म के दौरान अमित की पत्नी रिया पुलिस लेकर पहुंच गई और पति को खरी खोटी सुनाते हुए हंगामा किया। तब दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए। रिया ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी अमित के साथ हुई थी। शादी के बाद वह उसे प्रताड़ित करने लगा तो वह मायके कानपुर देहात जिले के कोरिया गांव में जाकर रहने लगी। उसे शनिवार सुबह जानकारी मिली कि पति चोरी छिपे बरात लेकर रामपुर मझिला गांव जा रहा है। इस पर वह इंदरगढ़ थाने पहुंची और थानाध्यक्ष पारुल चौधरी को जानकारी दी तथा पति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उसने शादी को रुकवा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के रिश्तेदारों ने आपस में पंचायत कर अमित के छोटे भाई नितिन की भांवरें डलवा दीं। रविवार सुबह दुल्हन को छोटे भाई के साथ विदा कर दिया गया, जबकि अमित पत्नी रिया को लेकर गया। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि दूसरी शादी की शिकायत करने पर पुलिस जांच के लिए गई थी। दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।

Post Comment

You May Have Missed