×

हिन्दू धर्म पर अभ्रद टिप्पणी करने वाले युवक का ठठिया पुलिस ने शान्ति भंग में किया चालान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। मोवाईल से फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर हिन्दू धर्म के देवी देवताओं और आरएसएस संघ के पूर्व प्रचारक के ऊपर अभ्रद टिप्पणी अपनी आईडी पर पोस्ट करने वाले युवक पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने ठठिया थानाध्यक्ष को प्रार्थनापत्र दिया।
ठठिया थाना क्षेत्र के अनुराग मिश्रा, पंकज पाठक, गगन अग्निहोत्री और हिमांशु ने ठठिया थाना प्रभारी को प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि पवन कुमार पुत्र रामकुमार दोहरे जो रामपुर का रहने वाला है जो पवन कुमार नाम की आईडी से फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर हिन्दू धर्म के देवी और देवताओं और आरएसएस संघ के द्वितीय संघ संचालक गोलवलकर गुरुजी के खिलाफ कईवार अपनी आईडी पर गन्दे शब्दों का प्रयोग करते हुए अभ्रद पोस्ट करता रहता है। ठठिया थाना प्रभारी ने केवल पवन कुमार दोहरे का शान्ति भंग में चालान कर अपना पल्ला झाड़ लिया। जिससे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

Post Comment

You May Have Missed