लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। इंदरगढ़ बाजार के लिए 31 अक्तूबर की दोपहर साइकिल से निकले किशोर का शव रविवार को गुरसहायगंज कोतवाली कस्बा समधन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। परिजनों ने किशोर की पहचान की है और अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना तालग्राम ताहपुर निवासी लल्लू सिंह यादव किसान है। बड़ा पुत्र बड़े उर्फ विवेक 31 अक्तूबर की दोपहर साइकिल से निकला था। इसके बाद से नहीं लौटा तब पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह साढ़े दस बजे किशोर का शव कोतवाली गुरसहायगंज के समधन के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने विवेक के रूप में किशोर की पहचान की। चचेरे भाई मोहित कुमार ने अपहरण और हत्या का आरोप लगाकर बताया कि 31 अक्तूबर को इंदरगढ़ तिराहे से कुछ लोग बड़े का अपहरण कर दिल्ली ले जा रहे थे। रविवार को मारपीट कर सिर में राड मार कर हत्या कर दी है। दुर्घटना दिखाने के लिए रेलवे लाइन पर फेंक दिया है। चचेरे भाई ने बताया कि पिता किसान हैं। परिवार में विवेक बड़ा था। छोटा भाई प्रिंस (15) और तीन बहनें ममता, प्रीति, शिवानी हैं। मां आशादेवी का रो-रो कर हाल बेहाल है।
Post Comment