×

मार्ग दुर्घटना में 7 घायल एक की हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अलग अलग मार्ग दुर्घटना में कम्पिल क्षेत्र के गांव हमीरपुर मजरा जट निवासी संजीव सिंह (54) जनपद वदायूं के थाना उसैत के गांव भकरौली निवासी वसंतराम (40) क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी गोविन्द (18) व आलोक गंगवार (48) कम्पिल क्षेत्र के गांव हथवाया निवासी मीरादेवी (57) पत्नी महेंद्र सिंह नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी ऋतिक (18) व राजपाल का 16 वर्षोय पुत्र अभिषेक घायल हो गये सभी घायलों को आसपास के लोगों व 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद वसंतराम को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Previous post

रमेशपाल की हत्या के आरोपित पिता पुत्र को भेजा जेल,हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी किया बरामद

Next post

क्षतिग्रस्त व झुके हुए विद्युत पोलों को नहीं संभाल गया तो हो सकती है बड़ी घटना- शमसाबाद नगर पंचायत

Post Comment

You May Have Missed