क्षतिग्रस्त व झुके हुए विद्युत पोलों को नहीं संभाल गया तो हो सकती है बड़ी घटना- शमसाबाद नगर पंचायत
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शमशाबाद नगर पंचायत ने एक पत्र के माध्यम से अधिशाषी अभियंता दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कायमगंज को अवगत कराया है कि नगर पंचायत शमशाबाद में विद्युत विभाग द्वारा पूर्व में लगवाए गए विद्युत पोलों के झुकने के कारण आकस्मिक गिरना संभावित है। जिससे जनमानस को गंभीर क्षति का सामना करना पड़ सकता है। नगर पंचायत शमसाबाद में क्षतिग्रस्त व झुके हुए पोल मोहल्ला सैदवाडा फर्रुख़ हुसैन में जमादार सिंह के घर के पास। मोहल्ला बाजार कला के असलम सिद्दीकी की दुकान के सामने। मोहल्ला गढ़ी में शाहिदा खानम स्कूल गर्ल्स के सामने। मोहल्ला बाजार मंडी में पुरानी कुरैशी मार्केट के पास व मोहल्ला गढ़ी में रोडवेज बस स्टॉप के पास हैं। शमशाबाद नगर पंचायत ने मांग की है कि उपरोक्त क्षतिग्रस्त व झुके हुए विद्युत पोलों को हटवाकर ठीक करवाने अथवा पुनः नए विद्युत पोल लगवाने की कृपा करें। जिससे विद्युत पोलों के गिरने एवं संभावित दुर्घटना से जनमानस का बचाओ हो सके।
Post Comment