गणेशपुर-सोका नगला में पुराने निर्माण कार्यों की लिपा पोती कर नए विकास दिखाकर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया
भ्रष्टाचार करने वालों की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो हाई कोर्ट में रिट दायर करेंगे
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम सभा गणेशपुर-शौका नगला में विकास कार्यों के नाम पर आर०सी०सी० रोड, टायल्स रोड, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा पुराने हेंडपप्प को नया बताकर मनरेगा के विकास कार्य धांधली कर पैसे निकालने सहित भ्रष्टाचारियों की जांच कराने को लेकर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी एवं विकासखंड अधिकारी को शिकायती पत्र देकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।ग्राम शौकानगला निवासी प्यारेलाल पुत्र वालकिशन ने एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी एवं विकासखंड अधिकारी के एस बिष्ट को सिखायती पत्र देकर गणेशपुर-सौका नगला में विकास कार्य के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा ग्राम विकास अधिकारी लोचन सिंह,जे०ई० तेजपाल सिंह व ग्राम प्रधान गणेशपुर की मिली भगत से
भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया।ग्राम विकास अधिकारी द्वारा सरकारी धन का दुरुप्रयोग किया जा रहा है। पुराने निर्माण कार्यों पर लीपा पोती कर नवनिर्माण दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा सी०डी०ओ० रूद्रपुर को भी शिकायत की गई परन्तु कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।ग्राम शौकानगला में 100-150 परिवार अनुसूचित जाति के निवास करते है तथा 05 वर्षों में ग्राम शौकानगला में कोई विकास कार्य नही किया गया है, तथा अनुसूचित जाति वर्ग को सरकारी लाभो से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि तत्काल प्रभावशील भ्रष्टाचारियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर हाईकोर्ट में रिट दायर करेंगे।एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहां आरोपियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Post Comment