×

तेज रफ्तार से आ रहे लोडर ने बाईक में मारी जबरदस्त टक्कर हादसे में दो युवकों की मौत से मचा कोहराम एक साथी घायल।

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार।

कमालगंज /फर्रुखाबाद
हादसे में युवक शिवा एवं अभिषेक की मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया। शिवा खुदागंज निवासी सर्वेश कुमार जाटव का 22 वर्षीय पुत्र था। जबकि अभिषेक कोतवाली फर्रुखाबाद के ग्राम सातनपुर पट्टी निवासी मुकेश का 18 वर्षीय बेटा था। हादसे में थाना कमालगंज के ग्राम सबलपुर निवासी बाबूराम जाटव का 22 वर्षीय पुत्र आकाश घायल हो गया। अभिषेक के रिश्तेदार खुदागंज निवासी मनोज का 19 नवंबर को तिलक चढ़ा था।
अभिषेक एवं शिवा वह आज बाइक से सबलपुर गए और वहां से आकाश के साथ बाइक से वापस खुदागंज जा रहे थे। बाइक को आकाश चला रहा था जब वह रास्ते में ग्राम कतरौली पट्टी के सामने से गुजर रहे थे तभी गुरसहायगंज की ओर से तेजी से आ रहे लोडर की बाइक से जबरदस्त भिंडत हो गई। हादसे में तीनों लोग घायल हो गए, घटना के बाद चालक लोडर लेकर भाग गया। घायलों को कमालगंज सीएचसी ले जाया गया डॉक्टर ने शिवा एवं अभिषेक को मृत घोषित कर दिया।
आकाश का इलाज किया जा रहा है सूचना मिलने पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा घटनास्थल के बाद अस्पताल पहुंचे। खुदागंज चौकी इंचार्ज शिव कुमार ने पंचनामा की कार्रवाई की।

Post Comment

You May Have Missed