×

जिले में अवैध रूप से हो रहा है बड़े पैमाने पर गैस रिफलिंग का कारोबारएलपीजी गैस सिलेंडर से कार में लगी आग व्यापारी दुकान बंद कर भागा

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
एलपीजी गैस से कार में आग लगते ही व्यापारी दुकान बंद कर भाग गया। मोहम्मदाबाद कस्बे के रोहिला चौराहा के निकट कार में एलपीजी गैस डालते समय अचानक कार में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मचकर अफरा तफरी मच गई। कार को धू- धू कर जलता देख व्यापारी भयभीत हो गया उसने तुरंत ही अन्य खड़ी कारों एवं सिलेंडर आदि सामान को बाहर निकाला और गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया।
आसपास में रहने वाले मकान मालिक तथा व्यापारी दुकाने बंद कर भाग गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड के आने से पहले पूरी तरह कार जल चुकी थी। कार के जलते समय कई विस्फोट होने से आसपास में निकल रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने मीडिया को बताया कि दोषियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।जनपद में अवैध गैस रिफ्लिंग का कारोबार चरम सीमा पर है,शहर से लेकर दूर दराज के गांव तक अवैध एलपीजी सिलेंडर का कारोबार फैला हुआ है,प्रशासन मौन।

Previous post

एसडीम ने ई रिक्शा चालको को निर्धारित रूठ पर चलाने के निर्देश दिए

Next post

यातायात पुलिस ने स्कूलों में बच्चों को किया जागरूक और सड़कों पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध चलाया चेकिंग अभियान(ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार)

Post Comment

You May Have Missed