×

रात के अंधेरे में बुरी नीयत से तमंचा लेकर किशोरी के घर में घुसा हरदीप यादव

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/शमसाबाद/फर्रुखाबाद
थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी कोमल व सुबोध पुत्रगण अरविंद ने थाना पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि घर में अकेला देख गांव का ही हरदीप पुत्र स्वर्गीय खुशीराम यादव उसके पास आया और अपने फोन से उसके साथ उसका फोटो खींचा और बोला कि जिसे मैं एक बार देख लेता हूं। उसे ले ही जाता हूं। उसने उससे कहा की फोटो काट दो। तो वह बोला अगर तुमने किसी से कहा तो जान से मार देंगे। फिर दिनांक 16/ 11 /24 की रात करीब 10:30 बजे वह और उसका भाई सुबोध घर में दूर-दूर लेते थे। माता-पिता बाहर गए थे। तभी रात को उक्त आरोपी छत के जीने से आया और उसे जान उसके भाई के पास गया। उसकी उम्र 15 वर्ष और मेरी उम्र 14 वर्ष। भाई के शरीर पर उसने हाथ फिराया। वैसे ही वह जाग गया। और देखा कि हरदीप तमंचा सहित भाग गया। भाई ने परिवार वालों को बताया तब तक वह अपने घर पहुंच गया।वह उसके धमकाने से डर गई थी। और घबराई हुई रहकर घर में रहने लगी। डर के कारण उसने अपनी बात पहले की घर में नहीं बताई। जब भाई ने माता-पिता को बताया। फिर उसने भी उन अवैध सारी बातों को बताया। बातें बता कर हम दोनों भाई बहन माता-पिता के साथ रिपोर्ट लिखाने आये है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उक्त हरदीप के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

Previous post

अमृत 2.0 योजनान्तर्गत के प्रशिक्षण में आहूत नगर पंचायत शमशाबाद के अध्यक्ष एवं सदस्य ने प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया व अपनी बात रखी।

Next post

देवरिया जनपद में बेरोजगारों के लिए रोजगार मेले का हुआ आयोजन

Post Comment

You May Have Missed