विद्युत विभाग के पोल से हो सकती है कभी भी कोई घटना।
ईस्ट इंडिया टाइम्स आदिल अमान
फर्रूखाबाद/कायमगज के गांव मऊरशीदाबाद के मुख मार्ग कोट पहाड़ी अहमदगंज मार्ग पर विद्युत विभाग के द्वारा पोल लगाया गया है काफी दिनों से पोल की हालत खस्ता पड़ी है पोल नीचे क्षतिग्रस्त हो गया है, बिजली का पोल कभी भी घरों पर गिर सकता है,पोल के गिरने मार्ग पर से गुजरने वालों को भी दिक्कतें हो सकती हैं,
Post Comment