×

रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, बहू गम्भीर रूप से घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। छोटे भाई की पत्नी को दवा दिलाकर लौटते समय मोटरसाइकिल सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई जबकि बहू घायल हो गई। छोटे भाई की पत्नी को दवा दिलाकर मां के साथ लौट रहे युवक की बाइक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवक व छोटे भाई की बहू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि महिला को गंभीर हालत में तिर्वा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औराई निवासी मनीष कुमार उर्फ पिंकू (32) बुधवार की शाम चार बजे छोटे भाई राहुल की पत्नी प्रीति (22) को दवा दिलाने के लिए करमुल्लापुर स्थित नलकूप संख्या सात के पास आए थे। साथ में मां शिवदेवी (50) भी थीं। नेशनल हाईवे के डिवाइडर के कट को पार कर दूसरे लेन के लिए मुड़ रहे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार जयपुर डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। रोडवेज बस चालक शिवदेवी को कुचलते हुए बस को लेकर मौके से भाग निकला। जसोदा टोल प्लाजा पर पुलिस ने चालक समेत बस को पकड़ लिया। उधर, हादसे के बाद आसपास खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस बुलाकर घायल मनीष कुमार उर्फ पिंकू व प्रीति को अस्पताल भिजवाया। वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। प्रीति को तिर्वा मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। इस बीच हादसे की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से चीख पुकार मची थी। मनीष खेती कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी पत्नी ममता के अलावा पुत्र अंशुल व बेटी यशनवी का रो रोकर बुरा हाल था। वहीं, शिवकुमारी के चार पुत्र मनीष, राघव उर्फ दिनेश, राहुल व अभिषेक हैं। इनमें अभिषेक अभी अविवाहित है।

Previous post

हम बदलेंगे युग बदलेगा, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा,, के नारों के साथ पुष्प वर्षा के बीच निकाली गई तिर्वा नगर में गायत्री परिवार की भव्य कलश यात्रा

Next post

शादी में मस्ती सुबह की डियूटी और तेज रफ्तार कार बनी डाक्टरों की मौत की वजह कन्नौज हादसे की जांच में सामने आए ये तीन कारण

Post Comment

You May Have Missed