जुमे की नमाज को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241129-WA0039-1024x580.jpg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241129-WA0030-1024x580.jpg)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
संभल में हुए बबाल के बाद जुमे की नमाज को देखते हुए पूरी तरह अलर्ट मोड पर नज़र आया प्रशासन वहीं नगर में एसडीएम रवेन्द्र सिंह, सीओ जय सिंह परिहार, इंस्पेक्टर राम औतार, क़स्बा चौकी इंचार्ज नागेंद्र सिंह व भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ फ्लेग मार्च किया गया। नगर की ज़ामा मस्जिद पर भारी पुलिस बल देखने को मिला वही पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर मस्जिद के आसपास एरिये की जानकारी ली। नगर की मस्जिदों काज़म खा, ग़ल्ला मंडी, जटवारा, चिलांका आदि में भी पुलिस फ़ोर्स लगा रहा।
Post Comment