×

प्रेमिका ने शादी करने से किया मना तो प्रेमी ने प्रेमिका को स्कार्पियो से कुचलकर उतारा मौत के घाट

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

छिबरामऊ/कन्नौज। नर्सिंग छात्रा रिंकी को स्कार्पियो से कुचलने वाला हत्यारोपी अरुण राजपूत को पुलिस ने गुरुवार को कैरदा रोड से गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। हिरासत में मौजूद हत्यारोपी ने स्वीकार किया कि वह रिंकी को मारना नहीं चाहता था, केवल स्कार्पियो से हल्की चोट पहुंचाकर डराना चाहता था।मैनपुरी जनपद के भोगांव थाना अंतर्गत ग्राम नगला मुकुंद (कुढ़रा) निवासी अरुण राजपूत उर्फ बृजेश ने बताया कि पिता चरन सिंह की मौत कई साल पहले हो गई थी। इसके बाद मां ने दूसरी शादी रचा ली और उसे ननिहाल छोड़ दिया। उसके छोटे भाई नितिन को साथ ले गई। ननिहाल में रहकर ही उसने बीएससी तक की पढ़ाई की। उसके साथी उसे मां की दूसरी शादी करने के लिए अक्सर ताने देते थे, जिससे वह आहत था। ननिहाल में रहते हुए उसकी दोस्ती पड़ोस की रिंकी उर्फ कुसुमलता से हो गई थी। वह रिंकी से शादी करना चाहता था। रिंकी फर्रुखाबाद के बघार स्थित एक मेडिकल कालेज से नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। कुछ महीनों पहले से रिंकी किसी से बात करने लगी थी। इससे नाराज होकर अरुण ने रिंकी की पिटाई भी कर दी थी। तब से रिंकी ने बात करना बंद कर दिया। 12 नवंबर को मेडिकल कालेज जाते समय स्कार्पियो से कुचल दिया था। सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने बताया कि हत्यारोपी अरुण की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी कमल भाटी, छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, सौरिख थाना प्रभारी जेपी शर्मा व सर्विलांस टीम लगी हुई थी। पुलिस का दबाव बढ़ने पर उसने न्यायालय में सरेंडर करने की तैयारी कर ली थी। गुरुवार सुबह 7.20 बजे वह वकील से मिलने के लिए तहसील आ रहा था। इसकी भनक लगते ही छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी, एसओजी प्रभारी कमल भाटी, सर्विलांस प्रभारी ने कैरदा रोड पर घेराबंदी कर हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो समेत दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ के बाद पुलिस ने अरुण को न्यायालय में पेश किया जहां से अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed