×

पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया खुलासा चोरी की नौ बाइक के साथ तीन गिरफ्तार।

रिपोट.. भीमसेन नायक

बहराइच/रूपईडीहा। पुलिस को एक बडी कामयाबी हाथ लगी है जिसमे चोरी की नौ मोटरसाईकील के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के खिलाफ जिले के अन्य थानों में भी मोटर साईकिल चोरी के मामले दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में रूपईडीहा पुलिस ने शुक्रवार रात सीमा पर गश्त कर रही थी। उसी दौरान
अलग-अलग बाइक पर सवार तीन लोग बाबागंज की तरफ से नेपाल सीमा की ओर आते दिखाई दिये पुलिस टीम को देखकर सभी ने पीछे मुड़कर भागना चाहा तभी पुलिस ने तीनों को घेराबन्दी कर रोक लिया और बाइक के कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सके। पूछताछ के दौरान तीनों ने बाइक चोरी की बात बताई। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ के दौरान आरोपियो ने थाना क्षेत्र के पचपकड़ी गांव में चोरी की 6 और बाइक रखने और नेपाल बेचने की जानकारी दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर अन्य बाइक बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन बाइक पर सवार चोरों की पहचान तौफीक उर्फ संजय पुत्र शहजाद निवासी अली नगर खुर्द नवाबगंज, रमजान उर्फ सरदार पुत्र जुम्मन और मोतीपुर थाना क्षेत्र के राय बोझा चिरौंधा गांव निवासी निर्मल चौहान पुत्र जगदीश के रूप में हुई। यह तीनों बाइक चोरी कर नेपाल में बिक्री करते थे। इनके विरुद्ध कोतवाली देहात, रानीपुर और नवाबगंज थाने में बाइक चोरी का केस दर्ज है।

Previous post

साहित्यकार लेखक एवं पत्रकार पंडित गौरी शंकर शर्मा सुकोमल के निधन सेनगर में फैली शोक की लहर ।

Next post

धर्म प्रचार कमेटी के वरिष्ठ सदस्य ज्ञानी आजाद सिंह अभ्यासी का धामपुर पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत।

Post Comment

You May Have Missed