टीन शेड खाली कराने को लेकर किसानों व व्यापारियों के बीच हुई हॉट टॉक
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर व नायब तहसीलदार सृजन कुमार के साथ आधा सैकड़ा से अधिक लेखपाल मंडी समिति पहुंचे। जहां उपजिलाधिकारी ने लेखपालों को दो टीमों में विभाजित किया। उप जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार टीमों ने मंडी में सभी आढ़तियों से लाइसेंस व अन्य प्रपत्रों की जांच की टीमों के द्वारा सर्वे की सूचना पर व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीमों के द्वारा बनाई गई रिपोर्ट उपजिला धिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निरीक्षण के दौरान मंडी के एक नंबर गेट व दो नंबर गेट पर लगे कांटे बंद मिले। कांटा कक्षों में लगे कंप्यूटर पर लगी धूल को देखकर उप जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। ऐसा लगता है कि उनका कहना है कि इनको देखकर ऐसा लगता है कि जैसे इनका लंबे समय से प्रयोग नही हो रहा हो। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने किसान नेताओं का व्यापारियों से बात की भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की ओर पहुंचे। किसान नेता राजीव सिंह, गिरीश चंद्र शाक्य, धन सिंह व श्याम बिहारी ने उपजिलाधिकारी से मंडी में टीन शैडो को व्यापारियों से खाली करने की मांग की वही उनका कहना था कि किसान जो माल आढ़तियों को बेचते हैं।उस पर कितना कमीशन लगता है। इसकी भी रसीद को चस्पा किया जाए। इधर जय जवान जय किसान संगठन की ओर से किसान नेता कमलेश राजपूत, हरलाल सिंह राजपूत, चंद्रसेन जाट, विवेक पांडे ने उपजिलाधिकारी से कहा कि मंडी सचिव नागेंद्र सिंह किसानो की एक नहीं सुनते हैं। वही मंडी समिति में बने जलपान ग्रह पर व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। व्यापारियों ने जलपान गृह में लहसुन को भरकर रखा है। वहीं व्यापारियों ने किसानों के लिए बने टीन शेड़ो में भी कब्जा कर रखा है। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार ने किसानों व व्यापारियों से बातचीत की। बातचीत के दौरान व्यापारियों व किसान नेताओं के बीच टीन शेड खाली कराने को लेकर हॉट टॉक हो गई। व्यापारियों का कहना है कि व्यापारी अनाज को टीन शेड में नहीं रखेंगे तो फिर कहां रखेंगे। मामले में निष्कर्ष न निकलता देख उपजिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment