×

तंबाकू व्यापारियों पर ठोका जीएसटी विभाग ने 26 लाख 34 हज़ार का जुर्माना

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शनिवार को जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने टैक्स चोरी की सूचना पर तंबाकू की फर्मो पर छापा मार कार्रवाई की थी। छापा मार कार्यवाही से तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप मच गया था। इस दौरान विभाग ने टैक्स चोरी कर रहीं फर्मो पर 26,34,000 का जुर्माना ठोका।
शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे जीएसटी इटावा, जीएसटी मैनपुरी, जीएसटी औरैया, जीएसटी कन्नौज, व जीएसटी फर्रुखाबाद की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां तहसील कायमगंज पहुंची। जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर, मंडी सचिव नागेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार सृजन कुमार, नायब तहसीलदार मनीष वर्मा के साथ लगभग 4 घंटे तक छापा मार कार्यवाही को लेकर योजना बनाई। जिसके बाद जीएसटी विभाग की गाड़ियों के साथ प्रशासन मंडी सचिव व पुलिस की गाड़ियां जौरा रोड पर पहुंची। जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने कमलेश ट्रेडिंग कंपनी, स्क एंटरप्राइजेज, ए के इंटरप्राइजेज, आराध्या ट्रेडिंग कंपनी व अनंत इंटरप्राइजेज पर छापा मार कार्रवाई की। विभाग ने सभी फार्मो पर एक साथ छापा मारा। छापा मार कार्रवाई के दौरान तंबाकू व्यापारी व उनके कर्मचारी जौरा रोड पर ही घूमते नजर आए। जीएसटी विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अशोक कुमार बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कमलेश ट्रेडिंग कंपनी पर 2 लाख 10 हज़ार, एस के ट्रेडिंग कंपनी पर 14 लाख 49 हज़ार, ए के इंटरप्राइजेज पर 2लाख 32 हजार पर जुर्माना ठोका वहीं अनंत एंटरप्राइजेज पर 10 लाख 30 हजार का का माल ज्यादा पाया गया था जिस पर 2,88000 का टैक्स लगाया गया। वही आराध्या ट्रेडिंग कंपनी पर 16 लाख 25000 का माल ज्यादा पाया गया। जिस पर 4 लाख 25 हजार का जुर्माना ठोका गया। उनका कहना है कि केवल एस के एंटरप्राइजेज ने ही 14 लाख 49 हजार का टैक्स जमा कर दिया है। बाकी चार फर्मो पर टैक्स वसूला जाएगा। जीएसटी विभाग ने कमलेश ट्रेडिंग कंपनी, एसके ट्रेडिंग कंपनी, ए के एंटरप्राइजेज, अनंत इंटरप्राइजेज व आराध्या ट्रेडिंग कंपनी पर देर रात तक छापेमारी की।

Post Comment

You May Have Missed