विवाहिता फांसी पर झूली मौत, परिवार मे मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव अरियारा निवासी राहुल की 26 वर्षीय पत्नी निधि का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। अचानक पड़ोस के बच्चे जब घर पहुंचे तो महिला का शव लटका देख चीख पडे़। बच्चों ने घबरा कर शव लटके होने की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगो की भीड़ लग गई। देखा गया कि जिस कमरे मे महिला फांसी पर लटकी थी। उसके नीचे तीन कुर्सिया रखी थी। मृतका के ससुर व अन्य परिजनों ने शव को उतारा और उसे नगर के निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंच गए। घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर में ही प्रभारी निरीक्षक रामअवतार व हल्का इचार्ज सुरजीत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मायके पक्ष को दी गई, जिस पर मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और शव देख दहाड़े मार मार कर रो पड़े। परिजनों ने मौत को लेकर आरोप लगाए। मायके पक्ष के लोगो ने बताया कि मृतका की शादी 10 साल पहले हुई थी। उसका मायका जनपद शाहजहापुर क्षेत्र के थाना जलालाबाद के गांव बागपुर में है। मृतका के माता, पिता का निधन हो चुका है। मायके में अन्य लोग है। पुलिस ने मायके पक्ष से आए रिश्तेदारों से पूरी जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मायके पक्ष ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे पारिवारिक कलह सामने आई है।
Post Comment