इत्र पार्क पर अखिलेश यादव की टिप्पणी करते ही मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी से की इत्र पार्क की समीक्षा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। जनपद के ठठिया में स्थित इत्र पार्क के शुरू करने के लिए कार्यदायी संस्था ने एक दिन पहले कार्यशाला का आयोजन किया था। जिसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट लिखा कि भाजपा सरकार ऐसे ही दिखावटी आयोजन करके इस मामले को 2017 तक खींचेगी। हमने सपा सरकार के समय परफ्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी। जिससे कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ्यूम बनाने वालों को सफलता में मुकाबला कर सके। भाजपा अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही है। कन्नौज के इत्र पार्क को सच में साकार करने के लिए कोई ठोस काम होगा या दिखावटी खानापूर्ति के आयोजन से ही भाजपा सरकार इसे 2027 तक यूं ही खींचेगी। अखिलेश यादव की एक्स पर पोस्ट करने के बाद।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूपीसीडा मयूर महेश्वरी ने एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल के साथ ठठिया स्थित इत्र पार्क के संबधं में समीक्षा की गयी’। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि इत्र पार्क में कार्यदायी संस्था यूपीसीडा द्वारा प्लांट आवंटन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। यूपीसीडा यह सुनिश्चित करें कि कन्नौज के उद्यमियों को ही अधिक से अधिक प्लाट आंवटन किया जाये। इत्र पार्क में यूपीसीडा व अन्य इत्र से संबंधित विभागों को भी भूमि उपलब्ध करायी जाये। कहा कि जिन उद्यमियों द्वारा प्लाट क्रय किया है वह अपना उद्योग स्थापना हेतु कार्य प्रारम्भ करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने भूखण्ड आवंटन में स्थानीय उद्यमियों को वरीयता दिये जाने एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ पैकेजिंग तथा एफएफडीसी की एक विंडों के लिए स्थान दिये जाने के साथ ही जिन उद्यमियों को भूखण्ड आवंटित हो उनके लिए उद्योग स्थापित करने हेतु समय सीमा को कम किये जाने की बात कही, ताकि इत्र पार्क में शीघ्र ही इकाई स्थापित की जा सके। साथ ही यूपीसीडा का एक कार्यालय भी इत्र पार्क में खोला जाये जिससे उद्यमियों को सहूलियत रहे। अवगत कराया कि इत्र पार्क में 1 दिसम्बर को उद्यमियों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया था। 5 चरणों में 33 उद्यमियों को भूमि आवंटित किया जा चुका है। शेष 25 औद्योगिक भूखण्डों को निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से आवंटन किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग धनंजय सिंह उपस्थित थे।
Post Comment