×

सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी ने पुलिस के दीवान पर जेसीबी से निर्माण ढहाने का लगाया आरोप

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज।गाजीपुरर्वा निवासी सेवानिवृत्त नेवी अधिकारी संजीव कुमार ने सोमवार को एसपी अमित कुमार आनंद को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि गांव मतौली निवासी साधना दीक्षित से 12 अक्तूबर 2022 को प्लाट का बैनामा कराया था। प्लाट पर निर्माण के दौरान दीवान मौके पर आया और प्लाट का दूसरा बैनामा सरिता के नाम से दिखाकर काम रुकवा दिया। दीवान ने बताया कि वह एक प्रशासनिक अधिकारी का गनर है। उसने जेसीबी से निर्माण गिराने की धमकी देकर जान से मारने की बात कही। एक दिसंबर को दीवान 25 साथियों के साथ जेसीबी लेकर प्लाट पर पहुंचा। वहां उसने जेसीबी से निर्माण गिरवा दिया। इससे डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया। इस मामले में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी ने पूरे मामले में जांच करवाकर कार्रवाई करने का भरोसा दिया। एसपी ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी, यदि गनर दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

हिंदुओं ने बाइक रैली, प्रभात फेरी और संपर्क कर,लोगों से विशाल जनसभा में पहुंचने का किया आग्रह

Next post

हिंदुओं ने बाइक रैली, प्रभात फेरी और संपर्क कर,लोगों से विशाल जनसभा में पहुंचने का किया आग्रह

Post Comment

You May Have Missed