×

टूटी हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आनें से नलकूप आपरेटर घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।

फर्रुखाबाद।
टूटी हाई-टेंशन लाइन की चपेट में आनें से नलकूप आपरेटर घायल हो गया| उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
शहर क्षेत्र के लाल सराय में नगर पालिका का नलकूप नंबर 8 स्थापित है| जिसमें आपरेटर के पद पर मोहल्ला घेरशामू खां निवासी इमरान व किसानन नगला बढ़पुर निवासी 28 वर्षीय अजय पुत्र जबाहर लाल कार्य रत हैं | सुबह दोनों आपरेटर इमरान व अजय नलकूप की तरफ पंहुचे तो पहले से टूटी पड़ी हाईटेंशन लाइन पर अजय का पैर पड़ गया, जिससे वह चिपक गया, आस-पास के लोगों और उसके साथी इमरान नें डंडा आदि की मदद से इसे अलग किया , लेकिन तब तक अजय झुलस कर गंभीर हो गया, उसे उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

Previous post

जनपद आये आटीओ कानपुर नें एआरटीओ को डग्गामार वाहनों व ओबर लोड वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये

Next post

प्रतिबंधित पशु काटने की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पंहुचा, पुलिस आनें की भनक से आरोपी मौके से फरार।

Post Comment

You May Have Missed